भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार पूरी तरह से सतर्क हो गई है।गृह मंत्री विजय शर्मा ने संकेत दिए हैं कि राज्य में सायबर हमलों की आशंका को लेकर कुछ अहम दिशा-निर्देश जारी किए जा सकते हैं। राज्य पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट मोड में रखा गया है।
गृह मंत्री विजय शर्मा का बयान
गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार केंद्र सरकार के सभी दिशा-निर्देशों का पालन कर रही है। यह एक राष्ट्रीय मुद्दा है और सभी को मिलकर इसका पालन करना चाहिए।गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि राज्य की सभी सरकारी संस्थाएं सायबर हमलों से निपटने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि आज इस विषय पर राज्य गृह विभाग द्वारा कुछ विशेष दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
Comments (0)