राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 26 फरवरी महाशिवरात्रि के अवसर पर छतरपुर जिले स्थित बागेश्वर धाम पहुंचकर सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होंगी। श्री बागेश्वर जन सेवा समिति ने छतरपुर जिला के मुख्यालय से करीब 23 किलोमीटर दूर गढ़ा गांव में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया है, जहां राष्ट्रपति मुर्मू मौजूद रहेंगी. इस दौरान वे 251 कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होंगी।
राष्ट्रपति मुर्मू सुबह 10 से 11 बजे के बीच गढ़ा पहुंचेंगी और बुधवार को दोपहर करीब 2 बजे रवाना होंगी. इससे पहले 23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बागेश्वर धाम में बनने वाले कैंसर अस्पताल सहित 200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली स्वास्थ्य सुविधा की आधारशिला रखी थी.
Comments (0)