प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने जा रहे श्रद्धालुओं की कार एक पुलिया से टकरा गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना कोंडागांव जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 30 पर स्थित भैरव मंदिर के पास शनिवार सुबह करीब 6 बजे की है।
महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार पुलिया से टकराई, 2 की मौत
जानकारी के अनुसार, सभी लोग कार में सवार होकर प्रयागराज जा रहे थे। कार में तीन महिलाएं, दो पुरुष और एक बच्चा सवार थे। प्रयागराज जाते समय नेशनल हाईवे 30 पर भैरव मंदिर के पास कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी।
हादसे में एक महिला और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। ड्राइवर को मामूली चोट आई। सभी घायलों को फरसगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया जा रहा है।
Comments (0)