राजधानी भोपाल के भानपुर क्षेत्र में स्थित सनराइज मैरिज गार्डन में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी देर रात एक-एक कर दस गैस सिलेंडर बम की तरह धमाकों के साथ फट गए। सिलेंडरों में धमाकों से मैरिज गार्डन में आग लग गई, जिससे कई फीट ऊंची लपटें दिखाई दे रही थीं। मैरिज गार्डन में सिलेंडर ब्लास्ट से आसपास के कई घरों की दीवारों में दरारें आ गई हैं। यह मैरिज गार्डन रिहायशी क्षेत्र में स्थित है। कॉलोनी वासियों ने मैरिज गार्डन में अवैध रूप से गैस सिलेंडर की रिफिलिंग किए जाने का आरोप लगाया है। यह भी सवाल उठाया गया है कि रिहायशी क्षेत्र में मैरिज गार्डन को मान्यता कैसे प्रदान की गई।
दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
सोमवार-मंगलवार की दरमियानी देर रात सिलेंडर में ब्लास्ट से आग लगने की सूचना के बाद नगर निगम की दमकलें मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया।
गार्डन के पास रिहायशी कॉलोनी
स्थानीय लोगों ने बताया कि मैरिज गार्डन के किचन की तरफ रिहायशी कॉलोनी सटी हुई है। यहां से ब्लास्ट होने से कई और घरों में आग लगने की आशंका बनी रहती है। मैरिज गार्डन से निकलने वाले वेस्ट और खाद्य पदार्थों को खेत में खुले में डंप किया जाता है, जिससे बीमारी फैलने की आशंका हमेशा बनी रहती है।
धमाकों की आवाज से भागे लोग
एक के बाद एक लगातार हो रहे धमाकों से कॉलोनी के लोग दहशत में आ गए और लोग घरों के बाहर निकल आए। आग जब तक पूरी तरह से काबू में नहीं आई, तब तक लोग घरों के बाहर ही रहे। गार्डन से सटी आसपास की कई कॉलोनियों के लोग रातभर दहशत में रहे।
Comments (0)