मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होते ही पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने अधिकारियों के साथ बैठक की। विधानसभा में पुलिस सुरक्षा को लेकर की समीक्षा। राजधानी के सभी थानों को दिए दिशा निर्देश। थाना स्तर पर लोगों के शस्त्र को जमा करने की प्रक्रिया के लिए करें उचित प्रबंध। संवेदनशील बूथों पर रहेगी विशेष निगरानी। पुलिस कंट्रोल रूम से अलग-अलग रास्तों से निकाला फ्लैग मार्च।
एक कंपनी में करीब 100 जवान
पुलिस कमिश्नर हरिनाराणाचारी मिश्र ने बताया एसएएफ और होमगार्ड की करीब 18 पुलिस कंपनियों की मांग को लेकर पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है। एक कंपनी में करीब 100 जवान रहते हैं।संवेदनशील पोलिंग बूथ पर विशेष निगरानी
भोपाल में करीब 2024 पोलिंग बूथ बनाए जा रहे हैं। उसमें से संवेदनशील पोलिंग बूथ पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। इस बार वन विभाग और आबकारी के अधिकारी भी पोलिंग बूथ पर सुरक्षा अधिकारी के रूप में तैनात होंगे। प्रत्याशी घोषित होने के बाद स्थिति का पता चल जाएगा। इसके अलावा 50 हजार रुपये से ऊपर की राशि एक साथ लेकर चलने पर उसका रिकार्ड साथ में रखना अनिवार्य होगा। अगर बैंक से राशि निकालकर साथ ले जा रहे हैं तो पासबुक और एटीएम की पर्ची दिखाकर राशि को साथ लेकर चल सकते हैं। अगर राशि ज्यादा है तो पुलिस उस राशि को जब्त कर उसे आयकर विभाग को सूचना देगी।Read More: चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन,जबलपुर, भिंड के SP खरगोन और रतलाम कलेक्टर हटाये गए...
Comments (0)