खजुराहो लोकसभा से एक बार फिर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व वर्तमान सांसद वीडी शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा गया है। खजुराहो से फिर नाम तय होने के बाद वीडी शर्मा उत्साहित हैं। वीडी शर्मा ने कहा कि पार्टी ने एक बार फिर उन पर खजुराहो के लिए भरोसा जताया है इसके लिए वह पार्टी हाईकमान का धन्यवाद करते हैं।
तेज होगी विकास की रफ्तार
उन्होंगने कहा कि जिस तरह से खजुराहो में विकास कार्य हुए उनको आगामी समय में और तेज रफ्तार दी जाएगी। खजुराहो क्षेत्र की जनता का प्रेम है कि उनको फिर क्षेत्रीय जनता की सेवा के लिए चुना गया है। वह कहते हैं कि बीते पांच साल में जिस तरह से खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्य हुए इसी तरह आगामी समय में भी विकास का यह सिलसिला चलता रहेगा। आपको बता दें कि क्योंकि पिछली बार 2019 में लोकसभा क्षेत्र की जनता ने वीडी शर्मा को एक बड़ी जीत दर्ज कराई थी।Read More: BJP ने MP के लिए जारी की पहली सूची, शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट, देखें लिस्ट
Comments (0)