MP Congress - एमपी में मिशन-23 को लेकर कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है। (MP Congress)आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पूरी ताकत के साथ प्रदर्शन को तैयार है। लिहाजा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कई विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार जून में ही घोषित करने का मन बना लिया है। इसके पीछे की वजह है कि उम्मीदवारों को अधिक से अधिक समय अपने क्षेत्र में मेहनत करने के लिए समय मिल सके।
17अप्रैल को कांग्रेस की बड़ी बैठक
इसी के चलते 17 अप्रैल को कमलनाथ ने एक महत्वपूर्ण बैठक का ऐलान किया है। सूत्रों को मुताबिक हारी हुई सीटों और लगभग 40 सीटों पर सहमति बनाकर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जा सकती है। कमलनाथ सोमवार को होने वाली बैठक में कई बड़े मुद्दों को लेकर अपने कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे और उन्हें सीधे निर्देश देंगे।
हारी हुई सीटों पर फोकस
गौरतलब है कि, कांग्रेस इस बार कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहती बल्कि अपने चुनावी वादों और घोषणा पत्र को वक्त से पहले ही जनता तक पहुंचाना चाहती है.(MP Congress)ताकि उसका संदेश आम लोगों में आसानी से पहुंच सके आमतौर पर चुनाव की तैयारी में बीजेपी कांग्रेस से अधिक सक्रिय दिखती है लेकिन इस बार कांग्रेस भी पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरने वाली है.कांग्रेस ने अपने दिग्गज नेताओं को हारी हुई सीटों के दौरे पर उतार दिया है.पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह हारी हुई सीटों का दौरा कर रहे हैं. इसके साथ ही साथ वो सेक्टर की बैठकों पर फोकस कर रहे हैं. इन सब बातों से कांग्रेस की तैयारी का अंदाजा लगाया जा सकता है.
Read moreEarthquake in Tripura: धर्मनगर में कांपी धरती, जानें रिक्टर स्केल पर कितनी रही भूकंप की तीव्रता
Comments (0)