Shivraj Singh - मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से पीएम मोदी पर दिए बयान पर देशभर में लगातार बयानबाजी जारी हैं। बीजेपी खड़गे पर हमलावर है। इस बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh ) ने कहा कि, कांग्रेस भूल जाती है कि, पीएम मोदी पर 'बाबा नीलकंठ' की कृपा है, वे सारा विष पी लेते हैं।
पीएम मोदी पर बाबा नीलकंठ की कृपा है
सीएम शिवराज सिंह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय आध्यक्ष खड़गे के बयान संबंधित वीडियो को ट्वीट करते हुए कहा कि, राहुल गांधी की 'मोहब्बत की दुकान' में खड़गे जी 'नफरत' बेच रहे हैं। वे भूल जाते हैं कि पीएम मोदी पर बाबा नीलकंठ की कृपा है, वह सारा विष पी लेते हैं।
वह सारा विष पी जाते हैं
आपको बता दें कि, मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को लेकर अपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम शिवराज चौहान ने कहा कि, पीएम मोदी पर बाबा नीलकंठ की कृपा है, वह सारा विष पी जाते हैं। अब इस मामले में पीसीसी चीफ कमलनाथ भी आ गए। कमलनाथ ने भी सीएम शिवराज सिंह चौहान के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
जानबूझकर दलित समाज का अपमान कर रहे हैं
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि, माननीय शिवराज जी, माननीय खड़गे जी ने जो नहीं कहा है, आप वह उनके मुँह में डालकर जानबूझकर दलित समाज का अपमान कर रहे हैं। आख़िर आपके पेट में इस बात पर क्यों दर्द है कि, दलित समुदाय का लाल आज कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष है।
सोशल मीडिया पर खड़गे का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है
उन्होंने कहा कि, एक बात और कि कहीं आप झूठे बयान के माध्यम से पीएम पर तंज तो कसना नहीं चाह रहे। एक बात समझ लीजिए कि पीएम पार्टी का नहीं होता देश का होता है। उनके बारे में अफ़वाहें फैलाना बहुत अमर्यादित आचरण है। सोशल मीडिया पर खड़गे का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे श्री मोदी के सिलसिले में आपत्तिजनक टप्पिणी देते हुए सुनाई दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें - सीता नवमी पर सामने आया Adipurush का Motion Poster, जानकी बनी कृति ने शेयर किया ऑडियो टीजर
Comments (0)