CG NEWS : तररेम-जगरगुंडा मार्ग पर सिलगेर के पास फेंके गए हैं। पर्चे माओवादियों के PLGA दस्ते पर सिलगेर निवासी मासूम आदिवासी युवक कोरसा कोसा की हत्या का आरोप लगाकर कहा--PLGA के गुंडों का बढचढ कर करें विरोध एक सितंबर को अपहरण के बाद कोरसा कोसा की हत्या करने का लगाया आरोप मूलवासी बचाओ मंच ने मासूम आदिवासियों पर झूठे इल्जाम लगाकर उनकी हत्या करने का भी नक्सलियों पर लगाया आरोप जल जंगल जमीन सड़क पुल पुलिया थाना और कैम्प के विरोध के साथ ही सारकेगुड़ा,एड्समेटा और सिलगेर गोलीकांड के विरोध में पिछले तीन सालों से आंदोलनरत है। मूलवासी बचाओ मंच
पहली बार नक्सलियों के खिलाफ मूलवासी बचाओ मंच ने मूलवासी बचाओ मंच की PLGA के गुंडों को चेतावनी के नाम से फेंके हैं पर्चे कहा--मासूम कोरसा कोसा के हत्या की निंदा करता है मूलवासी बचाओ मंच हमारे द्वारा या मूलवासी बचाओ मंच के द्वारा इस तरह का कोई भी पर्चा नही फेंका गया है,यह पुलिस की साजिश है--रघु मोडियम अध्यक्ष मूलवासी बचाओ मंच सिलगेर पुलिस ने कहा पर्चे मिले है,तस्दीक की जा रही है।
Read More: CG NEWS : अंतिम संस्कार करने पर पादरी ने पीटा, चर्च के विरोध में उतरे ग्रामीण...
Comments (0)