कल यानी 9 अक्टूबर 2023 को भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण पर मतदान किए जाएंगे। वहीं 3 दिसंबर को नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे। वहीं इस ऐलान के बाद तमाम राजनीतिक पार्टियों में सरगर्मियां भी तेज हो गई है। इसके साथ ही जुबानी जंग और भी देखने को मिलेगी। इसी कड़ी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सीएम कमलनाथ का बड़ा राजनीतिक बयान सामने आया है। कमलनाथ ने कहा कि, विधानसभा चुनावों की तारीख़ की घोषणा होते ही भाजपा में खलबली मच गयी है।
‘पन्ना प्रमुखों’ के बीच अजब बेचैनी
कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि, विधानसभा चुनावों की तारीख़ की घोषणा होते ही भाजपा में खलबली मच गयी है। ‘पन्ना प्रमुखों’ को अपनी चुनावी रणनीति का आधार मानने वाली भाजपा में इस बार ‘पन्ना प्रमुखों’ के बीच अजब बेचैनी है। जिस प्रकार मप्र में प्रत्याशी ऊपर से थोपे जा रहे हैं, उससे बूथ स्तर पर पन्ना प्रमुखों में ये चर्चा है कि जब भाजपा के बड़े-बड़े नामची नेताओं की नहीं चल रही है तो फिर पार्टी में हमारे भविष्य का क्या होगा।Read More: विंध्य अंचल में कांग्रेस की पहली बड़ी सभा, शहडोल के ब्यौहारी में जनसभा को संबोधित करेंगे राहुल गांधी
जिस भाजपा के लिए हमने मेहनत की वो जब उच्च स्तर पर बैठे नेताओं को सिर्फ़ आदेशों का पालन करने वाले मोहरे बनाकर चल रही है तो फिर हमारी सलाह या राजनीतिक हैसियत का तो कोई सवाल ही नहीं उठता। इसी कारण बूथ स्तर पर भाजपा में निराशा और हताशा का माहौल है। सब धीरे-धीरे पार्टी से बाहर जाने का बहाना ढूँढ रहे हैं। सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाली भाजपा, सबसे बड़े आंतरिक पलायन का कीर्तिमान बनाने जा रही है। इस हिसाब से तो चुनाव की तारीख़ आने तक भाजपा अपने कार्यालय तक ही सिमटकर रह जाएगी।
Comments (0)