MP CORONA - देशभर में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी से एक बार फिर भय का माहौल है। एमपी में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धी देखने को मिल रही हैं। इसे लेकर चिकित्सा शिक्षा विश्वास सारंग ने कहा है कि, कोरोना पर सरकार की पूरी नजर है और इसे लेकर पूरी तरह सतर्कता बरती जा रही है। ( MP CORONA ) चिकित्सा शिक्षा ने आगे कहा कि, कोरोना को लेकर सारी तैयारियां है और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। वहीं उन्होंने कोरोना से निपटने की तैयारियों की समीक्षा भी की
प्रदेश भर के अस्पतालों में मॉकड्रिल की जा रही है
आपको बता दें कि, कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज प्रदेश भर के अस्पतालों में मॉकड्रिल की जा रही है। अस्पतालों में व्यवस्थाएं ऑक्सीजन प्लांट दवाओं की उपलब्धता की मॉकड्रिल हो रही है, तो वहीं राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में मॉकड्रिल के दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी मौजूद रहे। व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने पहुंचे चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि, अस्पतालों में पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं, ऑक्सीजन, आईसीयू बेड्स, वेन्टीलेटर्स पर्याप्त संख्या में हैं। सभी लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें।
मध्यप्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है - मंत्री सारंग
वहीं मॉक ड्रिल के बाद मंत्री सारंग ने गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन, डीएमई, डिविजनल कमिश्नर के साथ बैठक ली और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इसी के साथ उन्होने नागरिकों से मास्क लगाने और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने की अपील भी की है। उन्होने कहा कि, होम आइसोलेशन में मरीजों से टेलीमेडिसिन के जरिए परामर्श दिया जा रहा है। विश्वास सारंग ने कहा कि, मध्यप्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है और हर स्थिति से निपटने के लिए सरकार की पूरी तैयारी है।
ये भी पढ़ें - Acharya Pramod Krishnam: आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा बयान, कहा – पीएम पद के लिए सबसे लोकप्रिय चेहरा प्रियंका गांधी का है
Comments (0)