मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है, वैसे-वैसे प्रदेश की सियासत भी गरमाते जा रही है। बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नेता एक दूसरे को घरेने से पीछे नहीं हट रहे है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर जमकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि, यह कांग्रेस की चुनावी भक्ति है। उनके अंदर ही अंदर अंतर्द्वंद मचा हुआ है। कमल नाथ सोच रहे हैं, मैं इधर जाऊं या उधर जाऊं; बड़ी मुश्किल है किधर जाऊं..यह बात मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नीति आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट पर प्रबुद्धजनों से चर्चा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि, मध्यप्रदेश प्रगति के नए अध्याय लिख रहा है।
यह कांग्रेस की चुनावी भक्ति है
छिंदवाड़ा में बाघेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री से राम कथा करवाने को लेकर कमलनाथ बीजेपी के निशाने में आ गए है। मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में कथा कराई। सीएम शिवराज ने कमलनाथ द्वारा छिंदवाड़ा में कराई जा रही कथा पर चुटकी लेते हुए कहा कि, जो लोग कभी राम भगवान का नाम लेने से परहेज करते थे, काल्पनिक मानते थे। आज वो कथाएं करा रहे हैं। अब यह करने के लिए मजबूर हैं क्योंकि चुनाव आ रहे हैं। यह कांग्रेस की चुनावी भक्ति है। उनके अंदर ही अंदर अंतर्द्वंद मचा हुआ है। कमल नाथ सोच रहे हैं, मैं इधर जाऊं या उधर जाऊं; बड़ी मुश्किल है किधर जाऊं..?मुख्यमंत्री कौन बनना चाहिए?
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि, अब तो उनके (कांग्रेस) एक नेता ने ही कह दिया है, कि मुख्यमंत्री कौन बनना चाहिए? उनके तो नेता होने पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं। अब मुझे लग रहा है कि वह नेता का दावा पुख्ता करने के लिए कथाओं के आयोजन में भी लग गए है।Read More: कमलनाथ ने देशवासियों को 'विश्व आदिवासी दिवस' की दी हार्दिक बधाई
Comments (0)