लाड़ली बहना योजना की काट के लिए कांग्रेस कल से नारी सम्मान(NARI SAMMAN YOJANA) योजना की शुरुआत कर रही है। कमलनाथ छिंदवाड़ा में महिलाओं के फॉर्म भराकर इस योजना की शुरुआत (NARI SAMMAN YOJANA)करेंगे। इस योजना के तहत 500 रुपए में गैस सिलेंडर और महिलाओं को 1500 रुपए हर महीना देने का वादा कांग्रेस की ओर से किया जा रहा है।
कमलनाथ ने मप्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा- आज महंगाई की बुलेट ट्रेन चल रही है। महंगाई से सबसे ज्यादा हमारी महिलाएं और बहनें प्रभावित हुई हैं। इनके लिए हमने तय किया है कि हम इनकी आत्मनिर्भरता के लिए इन्हें 1500 रुपए महीना देंगे। 400 - 500 रुपए का सिलेंडर हुआ करता था आज 1100 रुपए का हो गया। एक तरफ भाजपा महिलाओं को एक हजार रुपए देगी दूसरी तरफ मंहगाई की चपत लग रही है।भाजपा सरकार द्वारा शुरु की गई लाड़ली बहना योजना पर कमलनाथ ने कहा- लाडली बहना योजना का फायदा कितने लोगों को मिलता है ये हम देखेंगे। 500 रुपए में सिलेंडर और 1500 रुपए महीना अपनी बहनों को हम देंगे। हमारा प्रयास रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा बहनों को ये पैसा मिले। 9 तारीख को हम नारी सम्मान योजना लॉन्च करेंगे।
फॉर्म भरकर ही रह जाएंगे- डॉ. नरोत्तम मिश्रा
कांग्रेस की नारी सम्मान योजना के फॉर्म भरे जाने पर मप्र के गृह एवं जेल मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कहा- कमलनाथ सरकार में वल्लभ भवन भ्रष्टाचार का अड्डा बना था इसलिए उन्हें चिंता सता रही है,छिंदवाड़ा में हार से बाल बाल बचे थे महिला सम्मान योजना पर कहा कि छिंदवाड़ा तक ही फॉर्म भर कर रह जाएंगे यह योजना भी वर्चुअल रहने वाली है पहले किसानों के साथ छल किया और अब बहनों के साथ छल करने वाले हैं।
Comments (0)