MP के पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कमल नाथ को राम बता दिया। वहां कांग्रेस नेता ने परोक्ष रूप से सीएम शिवराज सिंह की तुलना रावण से की फिर संभलते हुए कहा कि, हमारी व्यक्तिगत लड़ाई किसी से नहीं है। ( MP ) कमल नाथ जी रावण वाली विचारधारा का अंत करेंगे। गोविंद सिंह ने कहा कि, हम शारीरिक और मानसिक रूप से किसी का अंत करना नहीं चाहते, लेकिन राजनीतिक रूप से बीजेपी का अंत करना हमारा लक्ष्य है।
एमपी में अधिकारी निरंकुश हो चुके हैं
वहीं कांग्रेस नेता ने सीएम शिवराज सिंह को घेरते हुए कहा कि, एमपी में अधिकारी निरंकुश हो चुके हैं। विधायकों को विधानसभा में बोलने नहीं दिया जाता और अगर कोई बोलता हैं तो विधानसभा से निष्कासित कर दिया जाता हैं। कोई अगर जनता के बीच जाकर बोलते तो नौकरशाही उसे बोलने नहीं देती हैं। क्या मुख्यमंत्री को एक विधायक का अपमान करना शोभा देता हैं? उन्होंने कहा कि, अगर सीएम ने अपने नौकरशाहों को इस तरह से काम करने की छूट दी हैं तो मैं सीएम से बोलना चाहता हूं कि, अब समय ज्यादा नहीं हैं, जनता चुनाव में इसका जवाब देगी।
राम हमारे कमल नाथ जी हैं
जब पत्रकारों ने पूछा कि, रावण के अंत के लिए राम कौन होगा? इसका जवाब देते हुए कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने कहा कि, राम हमारे कमल नाथ जी हैं। हम राजनीतिक रूप से चुनाव हरा देंगे , हमारी लड़ाई राजनीतिक है कोई व्यक्तिगत नहीं है , हम शारीरिक और मानसिक रूप से किसी का अंत करना नहीं चाहते, लेकिन राजनीतिक रूप से बीजेपी का अंत करना हमारा लक्ष्य है उद्देश्य है और ये होकर रहेगा।
ये भी पढ़ें - राजस्थान में चढ़ा सियासी पारा, CM Gehlot बोले- बीजेपी वाले मुझपर पत्थर फेकेंगे मैं उससे गरीबों के लिए मकान बना दूंगा
ये भी पढ़ें - ‘डबल इंजन सरकार का होना बेहद जरूरी’, कर्नाटक में हुमनाबाद की रैली में बोले PM Modi —
Comments (0)