देशभर के किसान MSP समेत 12 मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके चलते कल संयुक्त किसान मोर्चा और मजदूर संघ ने ग्रामीण भारत बंद का आवाहन किया था। जिसमें गांव में दुकाने बंद और खेतों में काम ना करने के साथ मंडी दुकाने बंद रखने की बात की गई थी। लेकिन राजधानी भोपाल में इसका खासा असर देखने को नही मिला।
किसान आंदोलन पर सियासत
लेकिन किसान आंदोलन पर सियासत की शुरू हो गई है। इसे लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा ने 2022 तक किसानों की आमदनी दुगनी करने का वादा किया था। अब किसान हड़ताल कर रहे हैं तो उन्हें यातनाये दी जा रही है। किसान हड़ताल नहीं करेगा तो क्या करेगा।
किसानों के साथ धोखा किया गया
जीतू पटवारी ने कहा कि पीएम मोदी ने किसानों से वादा किया था कि वो स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू करेंगे। किसानों के साथ धोखा किया गया, रिपोर्ट को लागू नहीं किया है। किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही गई थी, वो भी नहीं किया। जिन फसलों की एमएसपी की बात हुई थी उस पर बीजेपी की तरफ से एक भी शब्द नहीं बोला गया। जीतू पटवारी ने कहा कि ये लोग जो भी कहते हैं करते नहीं है। किसानों की मांग को लेकर झूठा वादा किया। किसान जब अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं तो उनको यातनाएं दी जा रही है।
Comments (0)