शिवपुरी जिले में आज बाल आयोग की टीम ने मनियर क्षेत्र में एकाएक एसएनवी पब्लिक स्कूल पर छापेमारी की, लेकिन बाल आयोग की टीम सदस्यों के पहुंचने से पहले ही कार्यवाही की सूचना लीक हो गई। इसके चलते टीम को हॉस्टल में एक भी बच्चा नहीं मिला। बाल आयोग को स्कूल में संचालित हॉस्टल अनियमितता की शिकायत मिली थी। बाल आयोग की महिला सदस्य ने हॉस्टल संचालक पर बच्चों को बंधक बनाने के तक आरोप लगाए हैं।
बाल आयोग की सदस्य डॉ निवोदिता शर्मा ने मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी और राज्य शिक्षा केंद्र के डीपीसी को मौके पर बुला कर कार्यवाही के निर्देश दिए है। वहीं दोनों ही अधिकारियों ने जांच के बाद कार्यवाही की बात कही हैं।
शिवपुरी जिले में आज बाल आयोग की टीम ने मनियर क्षेत्र में एकाएक एसएनवी पब्लिक स्कूल पर छापेमारी की
Comments (0)