Betul Accident: बैतूल-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिलानपुर टोल प्लाजा के पास एक भयानक सड़क हादसा हुआ। रुद्राक्ष महोत्सव से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी हुई बस पलटी। इस सड़क हादसे में चालक समेत 18 तीर्थयात्री घायल हो गए। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस में जिला अस्पताल पहुंचाया गया और अब उनका इलाज चल रहा है। हादसे में घायल हुए सभी श्रद्धालु महाराष्ट्र के नागपुर और पुलगांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है और घटना की जांच कर रही है।
नियंत्रण खोने के कारण पलटी बस
खबरों के मुताबिक, ये सभी श्रद्धालु महाराष्ट्र के नागपुर और पुलगांव से सीहोर के पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा आयोजित रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। रुद्राक्ष प्राप्त करने के बाद सभी उज्जैन और फिर ओमकारेशवर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर नागपुर लौटने के लिए मिनी बस में सवार हो गए। हालांकि सुबह साढ़े चार से पांच बजे के बीच बैतूल बाजार थाना क्षेत्र (Betul Accident) के मिलानपुर टोल के पास तेज रफ्तार के कारण मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
घायलों की पहचान (Betul Accident)
घायलों में यश (20), लक्ष्मी पति प्रकाश (52), प्रगति पति अंकुश (30) , सुनीता पति दिलीप (52), सोमा पति हनुमान (69), संदीप पिता दयाशंकर (40), नंदकिशोर पिता देवलाल (30), सीता देवी (62), सरिता पति उमेश केसरवानी (55), लखन लाल पिता मुन्ना लाल केसरवानी (62), उमेश केशरवानी (62), काजल केशरवानी (25), रानी (25), महेंद्र पिता सुकलप्रसाद (49), प्रकाश (40), दिलीप केशरवानी (66), संतोष (45), और राजेश (45) वर्ष शामिल हैं।
अरूणाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश मे आए भूकंप के झटके, इतनी रही भूकंप की तीव्रता
Comments (0)