मध्य प्रदेश में चर्चित पटवारी भर्ती घोटाले का विवाद थमने को का नाम नहीं ले रहा है। सरकार ने अभ्यर्थियों का आक्रोश कम करने के लिए जांच समिति का गठन किया था, लेकिन कमेटी द्वारा भर्ती को क्लीन चिट दिए जाने के बाद एक बार फिर से अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पटवारी भर्ती रद्द करने और जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर आंदोलन थमता नजर नही आ रहा है। बीते दिनों में इंदौर में पटवारी परीक्षा के अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा मचाया था। कलेक्टर कार्यालय तक रैली भी निकाली थी और मांगे पूरी नही होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी थी। अब एक बार फिर से पटवारी आंदोलन राह पकड़ता दिख रहा है। अभ्यर्थियों ने 28 फरवरी यानी आज भोपाल में बड़ा प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
मध्य प्रदेश में चर्चित पटवारी भर्ती घोटाले का विवाद थमने को का नाम नहीं ले रहा है। सरकार ने अभ्यर्थियों का आक्रोश कम करने के लिए जांच समिति का गठन किया था, लेकिन कमेटी द्वारा भर्ती को क्लीन चिट दिए जाने के बाद एक बार फिर से अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
Comments (0)