इंदौर - पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमल नाथ ( Kamal Nath) आज यानी मंगलवार को इंदौर पहुंचे और वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि, भगवा पर क्या सिर्फ भाजपा का पेटेंट है? उन्होंने ( Kamal Nath) इस दौरान यह भी कहा कि, हमारे यहां पुजारी प्रकोष्ठ बहुत पहले से है। मैंने हनुमान जी का मंदिर बनवाया है। हम धर्म की राजनीति नहीं करते हैं।
कांग्रेस कार्यालय को भगवा झंडों से सजाया गया था
आपको बता दें कि, सोमवार को राजधानी भोपाल स्थित कांग्रेस के कार्यालय में धर्म संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में पंडितों व पुजारियों को आमंत्रित किया गया था। इस दौरान पूरे कार्यालय को भगवा झंडों से सजाया गया था। वहीं इस दौरान पीसीसी चीफ कमलनाथ और कांग्रेस के अन्य कद्दावर नेता भगवा पहने नजर आए थे।
शहर अध्यक्ष का फैसला जल्द ही किया जाएगा
वहीं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने इंदौर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष पद को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि, शहर अध्यक्ष का फैसला जल्द ही किया जाएगा। हमारे संगठन की मजबूती मंडलम सेक्टर है।
कमलनाथ सिख - बेरवा समाज के युवाओं से मुलाकात करेंगे
जानकारी के अनुसार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ इस दौरान सिख और बेरवा समाज के युवाओं से मुलाकात करेंगे इसके साथ ही वह रविंद्र नाट्यगृह में आयोजित संविधान संरक्षण पर संगोष्ठी में भी शिरकत करेंगे। बाद पीसीसी चीफ आल इंडिया जैन सोशल वेलफेयर फेडरेशन कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।
ये भी पढ़ें - Mamata Banerjee : सीएम ममता ने हनुमान जयंती पर हिंसा की आशंका जतायी, हिंदुओं को लेकर कही ये बड़ी बात
Comments (0)