रतलाम जिले में खून माफिया सक्रिय हैं। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में खून की किल्लत का गिरोह फायदा उठा रहा है। यह गिरोह ग्रामीणों की मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें ढाई हजार प्रति यूनिट के हिसाब से बेचता है। इस गिरोह का भंडाफोड़ उस समय हुआ जब एक ग्रामीण को 2 यूनिट खून के बदले 2500 रुपए देने पड़े और एक यूनिट देने के बाद दूसरी यूनिट देने में आनाकानी हुई। मामला सिविल सर्जन के पास पहुंचा तो उन्होंने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को कार्रवाई के लिए कहा। पुलिस ने इस मामले में फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 420 में प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है।
रतलाम जिले में खून माफिया सक्रिय हैं। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में खून की किल्लत का गिरोह फायदा उठा रहा है
Comments (0)