कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम ( Mohan Markam ) ने पीएम आवास और ट्रेनों की लेटलतीफी पर केंद्र सरकार और अरुण साव को जमकर आड़े हाथों लिया हैं। वहीं अरुण साव के बयान पर पीसीसी चाफ मरकाम ( Mohan Markam ) ने कहा कि, केंद्र की मोदी सरकार छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, मोदी सरकार राज्यांश की राशि समय के साथ जमा नहीं कर पा रही।
केंद्र सरकार राज्यांश की राशि समय के साथ जमा नहीं कर रही हैं
पीसीसी चीफ ने आगे कहा कि, साल 2014 से लेकर 2018 तक डबल इंजन की सरकार थी। उस वक्त 78000 आवेदन आए थे, जबकि, राज्य में हमारी सरकार आने के बाद बढ़ोतरी हुई हैं। उन्होंने पीएम आवास को लेकर कहा कि, 3 हजार करोड़ से अधिक की राशि आवास योजना के लिए राज्यांश की राशि में दिए गए। केंद्र सरकार राज्यांश की राशि समय के साथ जमा नहीं कर रही हैं। इसी कारण से राज्य में जनता को लाभ नहीं मिल पा रहा हैं।
गरीब और मध्यम वर्ग के लोग ट्रेन से सफर करते हैं - Mohan Markam
लगातार हो रही ट्रेनों की लेटलतीफी और रद्द होने के मामले में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, गरीब और मध्यम वर्ग के लोग ट्रेन से सफर करते हैं। मोदी सरकार ने जनता के साथ विश्वास घात किया हैं। लगातार हो रही ट्रेन रद्द होने से जनता को बहुत परेशानी होती है।
हाथियों से लोगों की मौत को लेकर मरकाम ने कही ये बात
वहीं प्रदेश में हाथियों से लोगों की मौत को लेकर भी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार इस पर गंभीर है। कौन सी घटना हो रही है, सरकार सभी जानकारियां ले रही है। राज्य सरकार ने नीतिगत बहुत सारे निर्णय हैं।
ये भी पढ़ें - CM Shivraj ने कानून व्यवस्था को लेकर ली बड़ी बैठक, अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश
Comments (0)