लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मध्य प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है। उम्मीदवारों के ऐलान के साथ नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया भी जारी है। इसी बीच छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ आज नामांकन दाखिल करेंगे। उनके नामांकन से पहले रैली निकाली जाएगी। इस दौरान नकुलनाथ के साथ कमलनाथ समेत कई नेता शामिल होंगे। नकुलनाथ सुबह 10.30 बजे नामांकन रैली और सभा करेंगे। वहीं इसको लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।
कमलनाथ ने X पर पोस्ट कर लिखा, "आज छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। उनके साथ प्रदेशभर के कांग्रेस नेता और हजारों कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। मैं और पूरा छिंदवाड़ा परिवार इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनेगा। आइये हम नामांकन की प्रक्रिया के साथ देश में एक नई राजनीति की शुरुआत करें।"
प्रिय छिंदवाड़ा वासियो,
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) March 26, 2024
आज छिंदवाड़ा सांसद श्री नकुलनाथ लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। उनके साथ प्रदेशभर के कांग्रेस नेता और हज़ारों कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। मैं और पूरा छिंदवाड़ा परिवार इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनेगा।
आइये हम नामांकन की प्रक्रिया के साथ देश में एक…
Comments (0)