रायपुर - राजधानी में बढ़ते अपराध पर रोकथाम के साथ अपराधियों की धरपकड़ के लिए रायपुर की पुलिस आधी रात एक्शन मोड में आ गई। दरअसल, रायपुर में नवनियुक्त आइजी रतन लाल डांगी ने अपराध पर रोकथाम के साथ कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए। आइजी ने गुंडा, बदमाश, हिस्ट्रीशीटर, निगरानी बदमाशों के खिलाफ सख्त अभियान चलाने के लिए कहा है। इसी बीच पुलिस ने गुंडे बदमाशो का जुलूस निकाला है। भीड़ में लगाकर गाली गलौच करके लोगो को धमकाने वालों के खिलाफ पुलिस ने एक्शन लिया।
जानकारी के मुताबिक रायपुर के सरस्वती नगर इलाके में गुंडागर्दी करते 4 लोगो को हिरासत में लिया गया। मुहल्ले के लोगो ने पुलिस में शिकायत की थी। सरस्वती नगर थाने से न्यायलय तक आरोपियों को पुलिस ने पैदल जुलूस,निकाला गया। पुलिस ने आरोपियों से उठक - बेठक करवाई चारों आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार में ले लिया है। रायपुर के सरस्वती नगर थाना की कार्रवाई।
Comments (0)