कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुणाल चौधरी ने लगाए सरकार पर आरोप लहगाते हुए कहा कि, अभी तक उड़ता पंजाब सुना था लेकिन अब उड़ता मध्यप्रदेश और डूबता मध्यप्रदेश बन गया है । एमपी में शराब की खपत बढ़ती जा रही है और राजस्व कम होता जा रहा है। बीजेपी इस बार फूल पर नही शराब के क्वार्टर पर वोट मांगेगी।
शराब की बिक्री में भी एमपी नंबर वन
शराब की खपत 140 प्रतिशत की वृद्धि हुई लेकिन राजस्व केवल 26 प्रतिशत बढ़ा । पूरे प्रदेश को सरकार ने मदिरा प्रदेश बना दिया। आज अवैध शराब की बिक्री में भी एमपी नंबर वन पर है। प्रदेश में अहाते तो बंद करा दिए लेकिन आज एमपी की सड़के ही अहाते बन गई है। सरकार चाहती है कि युवा नशे में डूबे रहे ताकि रोजगार की बात न करे।राजनेतिक सैटिंग हो गई
आज बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भोपाल में है। बच्चियों से संवाद भी करेंगे। प्रदेश में बढ़ रहे महिला अत्याचार को लेकर उनको बच्चियों से माफी मांगनी चाहिए। भोपाल और इंदौर महिला अपराध में नंबर एक पर है। एक तरफ उमा जी शराब की दुकान पर पत्थर फेंकती है। लेकिन अब लगता है राजनेतिक सैटिंग हो गई है। इसलिए हुक्का बार पर बैन लगने के बाद भी अवैध सेवन को रोकने के लिए कार्यवाही नही की जा रही।Read More: कमलनाथ ने शिवराज को दिया कांग्रेस में आने का बुलावा, लेकिन एक शर्त पर...
Comments (0)