महानगरों की तरह अब नगरीय निकायों में भी 5 रुपये में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए 25 चलित और 66 स्थायी कुल 91 नए दीनदयाल रसोई केंद्र शुरू किए जाएंगे। मध्य प्रदेश में वर्तमान में 100 दीनदयाल रसोई केंद्र संचालित हैं। कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद इन रसोई केंद्रों के शुभारंभ की तैयारी विभागीय स्तर पर कर ली गई है। भोपाल में एक भव्य आयोजन कर इन रसोई केंद्रों का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से शुभारंभ कराया जाएगा।
उपलब्ध कराई जाएगी सहायता राशि
नगरीय निकायों को उपलब्ध कराई जाएगी सहायता राशि। स्थापना पर प्रति केंद्र 25 लाख रुपये के मान से 22.75 करोड़ रुपये होगा व्यय। राशि एक मुश्त सहायता के रूप में नगरीय निकायों को उपलब्ध कराए जाने पर हो रहा विचार।पहले 10 रुपये प्रति थाली निर्धारित की गई थी
बता दें कि पहले 10 रुपये प्रति थाली निर्धारित की गई थी, जो अब 5 रुपये में उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार ने भी 5 रुपये अनुदान बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया है। इन रसोई केंद्रों का संचालन सीधे नगरीय निकायों द्वारा पारदर्शी प्रक्रिया से एजेंसी का चयन कर स्वयं ही किया जाएगा। योजना के अभिलेख संधारण, कम्प्यूटर पोर्टल संचालन, प्रचार-प्रसार आदि के लिए पांच प्रतिशत राशि 1.93 करोड़ रुपये निकायों को प्रशासकीय व्यय के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।Read More: चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा, सामाजिक क्षेत्रों से जुड़ी योजनाओं पर विशेष फोकस
Comments (0)