VD Sharma: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) और धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) को लेकर अभी देश भर में सियासी घमासान चल रहा है। जहां कई लोग धीरेंद्र शास्त्री के साथ खड़े हो तो वहीं दूसरी तरफ लोग उनका विरोध भी करते हैं। बीते दिनों में एमपी कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने खुद को हनुमान भक्त बताते हुए बागेश्वर धाम पहुंच कर मत्था टेका था जिसके बाद सियासत और गर्मा गई। वहीं अब मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा (Madhya Pradesh BJP President VD Sharma) भी बागेश्वर धाम में मत्था टेकेंगे और कन्या विवाह में शामिल होंगे।
छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में दर्शन करेंगे
एमपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) आज छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में दर्शन करेंगे। कहा जा रहा है कि वो हनुमत कथा और कन्या विवाह में शामिल होंगे। बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा 121 कन्या विवाह का आयोजन धाम में किया जा रहा है। इसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित कई नेताओं की पहुंचने की संभावना है।
13 फरवरी से 18 फरवरी तक महोत्सव
बागेश्वर धाम में 13 फरवरी से 18 फरवरी तक महोत्सव जैसा माहौल रहने वाला है और श्रद्धालुओं की भारी संख्या के अलावा देश के विभिन्न संत महात्मा छतरपुर के बागेश्वर धाम में पहुंचेंगे। इसके लिए प्रशासन व पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और जांच शुरू कर दी है। विवाह उत्सव के लिए बने विशाल पंडाल व स्टेज को पुलिस की विशेष टीम बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वायड ने बारीकी से जांच करना शुरू कर दिया है।
सुरक्षा जांच की जा रही
बागेश्वर धाम के अन्य स्थलों जैसे अन्नपूर्णा रसोई, जहां पर प्रतिदिन हजारों लोगों का भोजन बनता व खिलाया जाता है और हेलीपैड पर विशेषता सुरक्षा जांच की जा रही है। बागेश्वर धाम के एंट्री प्वाइंट्स को पुलिस ने अपने नियंत्रण में ले लिया है। वहीं 18 फरवरी को होने वाले 121 कन्याओं के महा विवाह महोत्सव में कन्याओं को बागेश्वर धाम की तरफ से दिया जाने उपहार का सामान बागेश्वर धाम की कथा पंडाल के पास ही रखा गया है। वहां उपस्थित सेवादार वाह इस कार्य के प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल 36 प्रकार के सामान एक वधु को दिए जाने हैं। जिनमें LCD टीवी, फ्रिज ,वॉशिंग मशीन, कूलर, डबल बेड ,अलमारी, सोफा, ड्रेसिंग टेबल व अन्य सामान शामिल है।
बागेश्वर धाम में बीते दिनों कमलनाथ ने भी दर्शन किए थे। दर्शन करने के बाद भाजपा ने उनके ऊपर चुनावी श्रद्धा का आरोप लगाया था। हालांकि कमलनाथ ने भाजपा को जवाब देते हुए कहा था कि मैं हनुमान भक्त हूं इसलिए दर्शन करने आया हूं।
Comments (0)