प्रदेश के जनसेवा मित्र सोमवार को भोपाल स्थित अटल बिहार सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान (एग्पा) का घेराव करके अनशन पर बैठ गए। जनसेवा मित्रों की मांग है कि उनकी सेवाएं लगातार जारी रखकर स्थायी रोजगार दिया जाए। प्रदेश के 9 हजार 300 जनसेवा मित्रों की स्थाई रोजगार की मांग> सरकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने का काम करते है जनसेवा मित्र। यह प्रोग्राम एग्पा भोपाल द्वारा संचालित किया जाता है, जहां यह जनसेवा मित्र प्रदेश की हर पंचायत में नियुक्त होकर सरकार व जनता के बीच सेतु बनकर योजना का लाभ दिलाने का काम कर रहे थे।
प्रदेश के जनसेवा मित्र सोमवार को भोपाल स्थित अटल बिहार सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान (एग्पा) का घेराव करके अनशन पर बैठ गए।
Comments (0)