देश के कई राज्यों में तेज बारिश के कारण हादसे हो रहे हैं। केरल के वायनाड और उत्तराखंड के केदारनाथ में भारी बारिश के कारण हुए हालात कहीं मध्य प्रदेश में न हो जाएं इसके लिए पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गए हैं।
देश के कई राज्यों में तेज बारिश के कारण हादसे हो रहे हैं। केरल के वायनाड और उत्तराखंड के केदारनाथ में भारी बारिश के कारण हुए हालात कहीं मध्य प्रदेश में न हो जाएं इसके लिए पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गए हैं। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। CM मोहन यादव ने भी प्रशासन को निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने जनता से सावधानी बरतने की अपील की है।
पुलिस अधीक्षकों को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश
PHQ की ओर से सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक जलभराव के संभावित स्थल, पुल-पुलिया, रपटों, प्राकृतिक झरनों और पिकनिक स्थलों पर पेट्रोलिंग बढ़ाने के लिए कहा गया है। इन जगहों पर लोगों की रोक लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं। साथ ही ऐसी जगहों पर जहां पुल-पुलियों, रपटों पर पानी का बहाव हो, वहां पर आवाजाही पूरी तरह से रोकने के लिए कहा गया है।
24 घंटे मॉनिटरिंग की जाएगी
पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के मुताबिक प्रदेश के सभी जिलों में जिला स्तरीय पुलिस बाढ़ नियंत्रण/मॉनिटरिंग कक्ष की स्थापना की गई है। यानी 24 घंटे मॉनिटरिंग की जाएगी। बाढ़ नियंत्रण कक्ष के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और प्रभारी अधिकारी (नोडल अधिकारी) नियुक्त किए गए हैं।
प्रशासन को अलर्ट पर रहने के निर्देश
भारी बारिश के कारण कई जिलों में बिगड़ रहे हालातों को देखते हुए CM डॉ. मोहन यादव ने प्रशासन को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। CM मोहन यादव ने कहा- 'प्रदेश में बारिश ज्यादा हो रही है। हमने प्रशासन को भी अलर्ट किया है और जनता से भी आग्रह है कि सावधानी रखें। वर्षा की अधिकता है। बाढ़ और ऐसे स्थान जहां पानी ज्यादा है वहां जरूरी सावधानी रखें।
Comments (0)