छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने उन 2621 बीएडधारी सहायक शिक्षकों को बड़ी राहत दी है, जिनकी सेवाएं उच्च न्यायालय के आदेश के बाद समाप्त कर दी गई थीं। अब इन शिक्षकों को सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) पद पर समायोजित करने के लिए 17 जून से 26 जून तक रायपुर के एससीईआरटी परिसर में ओपन काउंसिलिंग आयोजित की जाएगी।
29 जिलों के 103 विकासखंडों की 1520 शालाओं में 2621 रिक्त पद
काउंसिलिंग प्रक्रिया के तहत प्रदेश के 29 जिलों के 103 विकासखंडों की 1520 शालाओं से 2621 रिक्त पद लिए गए हैं।
समायोजन प्रक्रिया के साथ दस्तावेज सत्यापन
काउंसिलिंग के बाद 25 जून से 4 जुलाई तक जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों का सत्यापन और नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। नियुक्ति आदेश प्राप्त करने के 7 दिनों के भीतर शिक्षकों को संबंधित स्कूलों में कार्यभार ग्रहण करना होगा।
Comments (0)