केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान एक दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे। रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वे बार-बार छत्तीसगढ़ आएंगे और यहां लोक जनशक्ति पार्टी को मजबूत करेंगे।
चिराग ने कहा कि पार्टी की विचारधारा को छत्तीसगढ़, बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में भरपूर समर्थन मिल रहा है। यही कारण है कि आने वाले समय में पार्टी का विस्तार इन राज्यों में तेज़ी से होगा।
'दिल्ली से नहीं, बिहार से राजनीति करूंगा'
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर चिराग पासवान ने स्पष्ट कहा, मैं खुद को लंबे समय तक केंद्र की राजनीति में नहीं देखता। मेरा सपना है कि बिहार विकसित राज्यों की कतार में आए। और यह सपना दिल्ली में बैठकर पूरा नहीं किया जा सकता।
उन्होंने आगे कहा कि अपनी यह इच्छा पार्टी के सामने रख दी है कि वे जल्द बिहार लौटना चाहते हैं और वहां से चुनाव लड़ना चाहते हैं।
नीतीश कुमार ही रहेंगे बिहार के मुख्यमंत्री
बिहार में मुख्यमंत्री पद को लेकर पूछे गए सवाल पर चिराग पासवान ने साफ किया कि बिहार में मुख्यमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं है। नीतीश कुमार ही चुनाव परिणाम के बाद भी मुख्यमंत्री रहेंगे।
Comments (0)