डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आज मंत्रालय में होगी। इसमें किराएदारी अधिनियम की प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इसके अलावा विदेश निर्यात करने वाली तुअर दाल पर मंडी टैक्स पर छूट के प्रस्ताव पर भी कैबिनेट की मुहर लग सकती है। इसके अलावा बैठक में विकास कार्यों से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं। यह मीटिंग सुबह 11 बजे मंत्रालय में आयोजित की जाएगी।
सूर्य मित्र कृषि फीडर योजना समिट में भी शामिल होंगे CM
इसके अलावा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज ‘सूर्य मित्र कृषि फीडर योजना समिट’ में भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को सौर ऊर्जा के क्षेत्र में सिरमौर बनाने के लिये “सबका साथ-सबका विकास और सबके विश्वास’’ के साथ लक्ष्य की ओर अग्रसर हैं। पीएम मोदी के लक्ष्य प्राप्ति में मध्यप्रदेश भी सीएम डॉ मोहन के नेतृत्व में प्रतिबद्धतापूर्वक निरंतर कार्य कर रहा है।
Comments (0)