जबलपुर स्थित डुमना एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। बीते आठ दिनों में यह दूसरी बार है जब एयरपोर्ट प्रशासन को धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ है। इस घटना से एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तत्काल खमरिया थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।
8 दिन में दूसरी बार धमकी भरा ई-मेल
धमकी की जानकारी मिलते ही बम निरोधक दस्ता (BDS), पुलिस और सीआईएसएफ की टीमें सक्रिय हो गईं और एयरपोर्ट परिसर की गहन तलाशी ली गई। कई घंटों की जांच के बावजूद कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।
खमरिया थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। साइबर सेल यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह मेल कहां से और क्यों भेजा गया।
Comments (0)