New Delhi: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने को लेकर अटकलें तेज हैं। इस बीच कमलनाथ, नकुलनाथ के साथ दिल्ली पहुंचे। और अब सूत्रों के हवाले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई हैं। कमलनाथ ने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया हैं। जानकारी के मुताबिक कमलनाथ और नुकलनाथ ने केसी वेणुगोपाल को अपना इस्तीफा भेज दिया हैं। कमलनाथ के दिल्ली स्थित आवास पर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई हैं।
सज्जन सिंह वर्मा भी बीजेपी में हो सकते हैं शामिल
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ दोनों का भाजपा में जाना लगभग तय ही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा- 'ये खबरें निराधार हैं। क्या आप सपने में भी सोच सकते हैं कि इंदिरा जी का तीसरा बेटा कांग्रेस छोड़ सकता है। वहीं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि कमलनाथ के भाजपा में जाने की उम्मीद ही नहीं करनी चाहिए।
पटवारी बोले- क्या इंदिरा जी का तीसरा बेटा कांग्रेस छोड़ सकता है?
कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की खबरों पर मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा- 'ये खबरें निराधार हैं। क्या आप सपने में भी सोच सकते हैं कि इंदिरा जी का तीसरा बेटा कांग्रेस छोड़ सकता है। जिनके नेतृत्व में 2 महीने पहले हमने चुनाव लड़ा। जिन्हें मुख्यमंत्री बनाने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता अपना सब कुछ न्योछावर करता रहा, क्या वो कांग्रेस को छोड़कर जा सकते हैं'
Comments (0)