ग्वालियर का मेला हमेशा से ही अपनी वैभव और आकर्षण के चलते लोगों को लुभाता रहा है। देश दुनिया से लोग इस मेले का आनंद लेने के लिए आते हैं। 100 साल से अधिक पुराने इस मेले में देश दुनिया से व्यापारी भी अपने व्यापार के लिए आते हैं। बता दें, कि कई ऐसी चीज हैं जो ग्वालियर के मेले में अक्सर लोग खरीदने के लिए आते हैं और व्यापारी भी उचित दामों पर यहां चीजों को उपलब्ध कराते हैं।
ग्वालियर के मेले में लगा झूला सेक्टर जहां विभिन्न प्रकार के झूले एक ही स्थान पर लोगों को आनंद देने के लिए मिल जाते हैं। इस मेले में हर बार कुछ ना कुछ नया और खास होता है। इस बार एक खास बात जो लोगों को आकर्षित कर रही है, वह ग्वालियर में दिखने वाली जलपरी है। ग्वालियर मेले में इस बार लोगों को जलपरी देखने को मिलेगी। इसके आयोजकों का कहना है कि जलपरी को देखते ही लोग उसकी आकषर्णता और अद्भुत पान को सलाम किए बिना नहीं रह सकेंगे।
ग्वालियर का मेला जल्दी ही शुरू होने वाला है। इस बार मेले में कई नए आकर्षण होंगे। लोगों को जलपरी, प्लेन की सवारी, एफिल टावर और फिश एक्वेरियम देखने को मिलेंगे। प्रदर्शनी के आयोजनकर्ता महेंद्र ने बताया कि मेले में सैलानी इन नई चीजों का मजा ले सकेंगे।
Comments (0)