रायपुर - Big action of Election Commission in Chhattisgarh 2023 छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई है। जिसके बाद चुनाव अचार सहिंता लागू होते ही निर्वाचन आयोग ने कमान संभाल ली है। इसी बीच चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ,2 कलेक्टर, 3 एसपी, 2 एडिशनल एसपी व मंत्रालय के एक विशेष सचिव को हटाया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग की मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जिन कलेक्टरों को पद से हटाया गया है। उसमे बिलासपुर कलेक्टर संजीव झा और रायगढ़ कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा नाम शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार राजनांदगांव के एसपी अभिषेक मीणा, कोरबा एसपी उदय किरण
और दुर्ग के एसपी शलभ कुमार सिन्हा को कार्यभार से मुक्त किया गया है। इनके अलावा बिलासपुर के एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी व दुर्ग के संजय ध्रुव पर भी एक्शन ली गई है। मंत्रालय में खाद्य विभाग में विशेष सचिव मनोज सोनी को भी आयोग ने हटा दिया है। चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव अमिताभ जैन को सुचना पत्र भेजा है।
MP/CG
Comments (0)