भोपाल - एमपी में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के फसल नुकसान का सर्वे और मुआवजा को लेकर सिसायत जारी है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ( Kamal Nath ) ने शिवराज सरकार से पीड़ित किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग की है। पीसीसी चीफ ( Kamal Nath ) ने आरोप लगाते हुए कहा कि, अभी तक सर्वे का काम पूरा नहीं हुआ है। बीजेपी सरकार इवेंट करने की बजाए किसानों के दुःख दर्द को समझें।
कमलनाथ ने ट्वीट कर शिवराज सरकार से की ये मांग
पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि, राज्य के कई इलाकों में अतिवृष्टि और ओलावृष्टि को एक पखवाड़े से अधिक का समय हो चुका है और कुछ क्षेत्रों में अभी हाल ही में ओलावृष्टि हुई है। किसानों को उचित मुआवजा देना तो दूर अब तक फसल को हुए नुकसान का सर्वेक्षण कार्य भी नहीं किया गया है। मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से निवेदन करता हूं कि पूरे प्रदेश में जनता के पैसे से पार्टी की इवेंट करने के बजाए वे पीड़ित किसानों का दर्द समझें।
मुख्यमंत्री जी अविलंब पीड़ित किसानों को मुआवजा प्रदान करें
पीसीसी चीफ ने आगे कहा कि, हम सबने देखा कि किस प्रकार ओलावृष्टि से बहुत सी जगहों पर खेत बर्फ के मैदान जैसे दिखाई दे रहे थे। जो नुकसान सबको साफ दिखाई दे रहा है, उसका मुआवजा देने के लिए सर्वेक्षण और लालफीताशाही का बहाना बनाना पूरी तरह से किसान विरोधी और किसानों का उत्पीड़न करने वाली बात है। मुख्यमंत्री जी अविलंब पीड़ित किसानों को मुआवजा प्रदान करें।
राज्य में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं
आपको बता दें कि, राज्य में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। पीसीसी चीफ कमलनाथ और सीएम शिवराज सिंह के बीच बीते कई दिनों से सवाल दर सवाल का दौर चल रहा हैं। लगातार दोनों ही नेता एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। जिसमें आज एक बार फिर कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह पर ये बड़ा आरोप लगाया हैं।
ये भी पढ़ें - Aditya Thackeray: आदित्य ठाकरे बोले – BJP के हिंदुत्व पर भरोसा नहीं, 2014 में भाजपा ने हमारी पीठ में छुरा घोंपा था
Comments (0)