रायपुर - भाजपा के प्रदर्शन को लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम (Mohan Markam) का बयान सामने आया है। उन्होंने (Mohan Markam) कहा कि, भारतीय जनता पार्टी के शासन काल में 17 जिलों में नक्सल मूवमेंट चलते थे, लेकिन कांग्रेस की सरकार में नक्सली 1 छोर में सिमट गए है। कांग्रेस नेता मोहन मरकाम ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, अगर भाजपा नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करती तो अभी प्रदेश में ये स्थिति नहीं बनती।
कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है - Mohan Markam
वहीं पोस्टर विवाद पर भी पीसीसी चीफ ने दिया जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है, सत्ता और संगठन एकजुटता के साथ काम कर रही है, 5 उपचुनाव हमने जीते है और सभी 14 नगरी निकायों को हमने जीता है, 146 जनपदों में हमने 118 हमने जीता, नगर पंचायत और पंचायत में सभी चुनाव जीते, इससे यह साफ है की सत्ता और संगठन मिल जुलकर काम कर रही है।
प्रदेश महामंत्री अमरजीत चावला के इस्तीफा पर ये कहा…
प्रदेश महामंत्री अमरजीत चावला के इस्तीफा देने पर भी कांग्रेस नेता मरकाम की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि, सत्ता और संगठन अधिवेशन की तैयारियों में लगी हुई है। संगठन की अन्य गतिविधियां भी होती है। उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि, अधिवेशन की अन्य जिम्मेदारियों से मुझे मुक्त कर दिया जाए, निर्णय आखिर में मुझे और हमारे केंद्रीय नेतृत्व को ही करना है।
इस्तीफे पर हाईकमान और हमें विचार करना है
वहीं इस्तीफे के कारण पर पीसीसी चीफ ने कहा कि, पीसीसी में कई तरह के काम होते है, रोज एआईसीसी को जानकारियां देनी होती है, तरह-तरह की रिपोर्ट बनानी होती है। इसलिए उन्होंने पत्र लिखकर अलग होने की इच्छा जाहिर की है। अब इस पर हाईकमान और हमें विचार करना है।
ये भी पढ़ें - Turkiye Earthquake: तुर्किये से सफल ऑपरेशन दोस्त के बाद भारत लौटी NDRF की टीम ,करीब 10 दिनों चला यह ऑपरेशन
Comments (0)