Bhopal: डिजिटल इंडिया के साथ सट्टा बाजार (Online Gambling) भी अब डिजिटल हो गया है पुलिस से बचने के लिए सट्टा कारोबारी हाईटेक तरीके से सट्टा बाजार चला रहे हैं जिससे वह पुलिस की गिरफ्त से दूर रहे।
आईपीएल के मैच मे लोग जमकर लगा रहे सट्टा
इस समय आईपीएम मैच चल रहा है और आईपीएल मैच में जमकर सट्टेबाजी हो रही है। सट्टेबाज ऑनलाइन और स्मार्ट फोन के जरिए सट्टा लगवा रहे हैं फोन-पे के जरिए पैसे लेकर सट्टा बुक किया जा रहा है। जीत हार का पूरा हिसाब किताब ऑनलाइन डिजिटल ट्रांजैक्शन के माध्यम से हो रहा है। शहर एवं आसपास चल रहे सट्टे के नेटवर्क की सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच ने छापामार दलों का गठन किया है।
जो ऑनलाइन सट्टे के कारोबार पर नजर रखे हुए है। क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया की इन दिनों आईपीएल पर सट्टा लगाने वालों के खिलाफ कार्यवाई की जा रही है। मुखबिर और सट्टा आईडी के माध्यम से सटोरियों को पकड़ रहे है। जिनके पास से मोबाइल में ऑनलाइन हिसाब किताब मिल रहा है।
ऑनलाइन सट्टे की चपेट में आ रहे नाबालिग बच्चे
ऑनलाइन सट्टा (Online Gambling) पुलिस के लिए नई चुनौती बना हुआ है। ऑनलाइन सट्टा की चपेट में बड़ी संख्या में नाबालिग बच्चे आ रहे है। जिससे उनका भविष्य बर्बाद हो रहा है। मोबाइल से ऑनलाइन आईपीएल सट्टा का बाजार गर्म है। सटोरियों ने पुलिस से बचने के लिए नया तरीका निकाला है। सटोरी बाइक और कार में घूम घूम कर सट्टा लगवा रहे है। कार में लैपटॉप हिसाब किताब साथ लेकर चल रहे है।
सट्टा लगवाने के लिए आईडी उपलब्ध करवा रहे है। इसके अलावा https://classicexch99.com/admin/login जैसी साइट का उपयोग कर ऑनलाइन सट्टा खिलवाने में किया मौजा रहा है। इसके अलावा इस तरह की साइट्स देश के अलग अलग राज्यों में या देश के बाहर से संचालित की जा रही है। जिससे पुलिस को अपराधियों तक पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
क्राइम भी हो रहा हाईटेक
गौरतलब है की हाईटेक होते जमाने में क्राइम भी अब हाईटेक हो चला है अपराधी क्राइम करने में हर वो मुमकिन कोशिश कर रहे हैं जिससे उनको पकड़ा ना जा सके और वह बेहतर क्राइम को अंजाम दे सके जो पुलिस के लिए कहीं न कहीं चुनौती बना हुआ है।
Written By: Shoaib Khan
Read More- PM Modi IN MP: मोदी का मिशन एमपी, पीएम के रीवा दौरे से सधेगा विंध्य!
Comments (0)