Coronavirus News: देश में बदलते मौसम के साथ कोरोना ने एक बार फिर पैर पसारना शुरू कर दिए है। एक बार फिर कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है। बात करें एमपी की तो यहां भी हर रोज कोरोना के कई संक्रमित मिल रहें है। शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 49 नए मरीज मिले। इनमें से 22 मरीज अकेले भोपाल में मिले हैं। इससे प्रदेश में कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या 279 और भोपाल में 99 हो गया है।
नए मरीज भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में मिले
कोविड रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में प्रदेश की 10 अलग-अलग लैबोरेटरी में 694 संदिग्ध कोरोना मरीजों की जांच की गई। इनमें से 49 की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। इनमें से 77.55% मरीज प्रदेश के तीन शहरों भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में मिले हैं।
नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार (Coronavirus News)
कोविड सैंपल टेस्टिंग डेटा रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना संदिग्ध मरीजों के सबसे ज्यादा 128 सैंपल्स की जांच भोपाल में हुई है। जबकि सरकारी मेडिकल कॉलेज शहडोल की वायरोलॉजी में सबसे कम 10 नमूने जांचे गए। इसके अलावा प्रदेश के अलग-अलग शहरों में 178 लोगों की जांच रेपिड एंटीजन टेस्ट किट से की गई, जिसमें 4 मरीज ही कोविड पॉजिटिव निकले।
READ MORE: Jeetu Patwari: कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को कर्नाटक चुनाव में दी गई बड़ी जिम्मेदारी
Comments (0)