Bhopal: मध्यप्रदेश में किसी भी तरह के अपराध पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने सीएम हाउस में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर बड़ी बैठक ली है। जिसमें गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा समेत गृह विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद रहे इस बैठक में सीएम ने निर्देश दिए हैं कि अवैध मदरसे, संस्थान जहां कट्टरता का पाठ पढ़ाया जा रहा है उसका रिव्यू किया जायेगा। मप्र में कट्टरता और जातिवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर भी नजर रखने के निर्देश
सीएम ने सोशल मीडिया पर नजर रखे अधिकारियों को निर्देश दिए है।सीएम ने भ्रामक खबरे, संवेदन हीन , कट्टरवाद बढ़ाने वाले कमेंट लिखने वालो को पहचाने और आवश्यक कार्रवाई करें। कानून व्यवस्था की बैठक में शामिल हुए। गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया की आने वाले त्योहारों के मद्देनजर जेएमबी और पीएफआई जैसे संगठनों पर कड़ी नजर रहेगी। कहीं से भी अवैध गतिविधियों को बिल्कुल संचालित नहीं होने दिया जाएगा- संगठित अपराध पनपने नहीं देंगे-अहाते बंद होने चाहिए- सोशल मीडिया पर तीखी नजर रखी जाएगी ताकि कोई भी किसी प्रकार का भ्रम न फैला सके।
ऑनलाइन गैम्बलिंग पर भी जल्द बनेगा कानून
इसके अलावा मप्र सरकार ऑनलाइन गैम्बलिंग पर लगाम लगाने के लिए नया कानून बनाने जा रही है। मध्यप्रदेश में जुआ अधिनियम 2023 बनाया (CM Shivraj) जाएगा,इसमे ऑनलाइन गैम्बलिंग पर कार्रवाई के नियम होंगे। सीएम शिवराज ने कहा है की अभी फिलहाल जुआ अधिनियम 1876 के तहत ऑनलाइन गैम्बलिंग पर कार्रवाई के प्रावधान नही हैं। इसलिए नया कानून बनाया जाएगा। जिसके अंतर्गत ऑनलाइन गैम्बलिंग पर कार्रवाई के प्रावधान होंगे।
नेताप्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने उठाए कानून व्यवस्था पर सवाल
वहीं कानून व्यवस्था को लेकर नेताप्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने सवाल उठाए है। गोविंद सिंह ने कहा एक तरफ सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) लॉ एंड ऑर्डर की बैठक ले रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ लाहर में सीएमओ पर हमले किए जा रहे है। पूरे प्रदेश में बीजेपी के नेता अधिकारियों पर हमले करवा रहे है। सीएम गुंडे और बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई।
Written By- Shoaib Khan
Read More- PCC चीफ कमलनाथ का शिवराज सरकार पर निशाना, कहा- इंसान के घर से लेकर भगवान का घर तक सुरक्षित नहीं
Comments (0)