चीन के नए वायरस को लेकर दुनियाभर में दहशत का माहौल है। हर किसी के जेहन में बस एक ही डर है कि, कहीं कोरोना वायरस संक्रमण की तरह ये भी तो जानलेवा नहीं है ? इस वायरल का नाम एचएमपीवी है। बताया जा रहा है कि, इस वायरस की कोई वैक्सीन नहीं है। वहीं भारत में भी लगतारा इसके केस बड़ते जा रहे हैं। वहीं HMPV के बढ़ते मामलों को देखते हुए भोपाल एम्स अलर्ट मोड पर है। हॉस्पिटल में 20 आइसोलेशन बेड, वेंटिलेटरयुक्त बेड की अलग से व्यवस्था की गई है। वहीं RT-PCR से टेस्टिंग भी होगी। इसके अलावा भोपाल एम्स ने HMPV को लेकर गाइडलाइंस जारी की है।
क्या है HMPV
चीन का नया वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस, जिसे HMPV के नाम से भी जाना जाता है, एक प्रकार का सामान्य श्वसन वायरस है, जो सभी उम्र के लोगों में फैल सकता है। इस वायरस का ज्यादा असर बुजुर्गों और छोटे बच्चों पर होने की आशंका है। वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में अगर आप आते हैं तो आप भी इस वायरस से संक्रमित हो सकते हैं। इसके कुछ आम से लक्षण हैं- जैसे नाक बहना, गले में खराश, सिरदर्द, थकान, खांसी, बुखार या फिर ठंड लगने लगती है।HMPV वायरस के लक्षण
कोराना जैसे लक्षण
तेज बुखार और खांसी
सांस लेने में परेशानी
फेफड़ों में संक्रमण
नाक बंद होना
गले में घरघराहट
संपर्क में आने से फैलता है
Comments (0)