मध्य प्रदेश में विधानसभा का चुनावी शंखनाद हो चुका है। प्रदेश में आचार संहिता लागू हो चुकी है। 17 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 3 दिसंबर को चुनाव के परिणाम आएंगे। इस बीच कांग्रेस पार्टी आज 10 अक्टूबर को विंध्य की धरा में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करने जा रही है। राहुल गांधी आज विंध्य के दौरे पर आ रहे हैं। वे शहडोल के ब्यौहारी से जनसभा को संबोधित करेंगे। चुनाव से पहले राहुल गांधी का यह दूसरा एमपी दौरा है।
राहुल गांधी का यह दौरा बहुत ही अहम
राहुल गांधी का यह दौरा कांग्रेस की रणनीति के हिसाब से बहुत ही अहम माना जा रहा है। राहुल गांधी के दौरे के बाद विंध्य क्षेत्र में कांग्रेस का चुनाव प्रचार अभियान तेजी पर आ जाएगा। कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी के कार्यक्रम को मेगा शो बनाने की तैयारी की है। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि राहुल गांधी की सभा में 1 लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने का अनुमान है। इस सभा के द्वारा कांग्रेस विंध्य ही नहीं बल्कि महाकौशल क्षेत्र की भी कुछ सीटों को साधने की कोशिश में है।शहडोल जिला मुख्यालय के अंतिम छोर पर स्थित
शहडोल संभाग के ब्यौहारी क्षेत्र में यह जनसभा इसलिए भी अहम है क्योंकि ये शहडोल जिला मुख्यालय के अंतिम छोर पर स्थित है। वहीं से सीधी, सिंगरौली, रीवा, सतना भी करीब हैं। मतलब एक तरह से पूरे विंध्य क्षेत्र के बीचों-बीच में ब्यौहारी है। 10 दिन में राहुल गांधी का दूसरा एमपी दौरा है। इससे पहले 30 सितंबर को राहुल गांधी कालापीपल आए थे।राहुल गांधी का कार्यक्रम
वहीं इस सभा में पीसीसी चीफ कमलनाथ,दिग्विजय सिंह, प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला सहित वरिष्ठ नेता रहेंगे उपस्थित। राहुल गांधी विशेष विमान से दिल्ली से रवाना होकर 11.50 बजे सतना पहुंचेंगे। राहुल गांधी और कमलनाथ हेलीकाप्टर से दोपहर 12 बजे सतना से रवाना होकर दोपहर 12.25 बजे शहडोल जिले के ब्यौहारी पहुंचेंगे। दोपहर 12.30 बजे करेंगे जनसभा को संबोधित । राहुल गांधी और कमलनाथ दोपहर 1.50 बजे ब्यौहारी से हेलीकॉटर से प्रस्थान कर दोपहर 2.15 बजे सतना पहुंचेंगे। राहुल गांधी दोपहर 2.20 बजे सतना से विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।Read More: BJP की पहली उम्मीदवार सूची पर वसुंधरा राजे की प्रतिक्रिया, चुनाव से पहले पार्टी से कही ये बात
Comments (0)