बीजेपी आज अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है। इस अवसर पर अलग- अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ( VD Sharma) भोपाल जिले के हर्राखेड़ा मंडल में युवा चौपाल में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने ( VD Sharma ) युवाओं को संबोधित करते हुए अबकी बार 200 पार का नारा दिया।
बीजेपी का पूरा फोकस इस बार युवा वोटरों पर है
आपको बता दें कि, राज्य में इसी साल के आखिर में विधानसभा चुनाव है। इसी को देखते हुए बीजेपी का पूरा का पूरा फोकस इस बार युवा वोटरों पर है। खास तौर पर जो पहली बार मतदान करने वाले युवा हैं उन पर बीजेपी अधिक फोकस कर रही है। राज्य के युवाओं को अपने पाले में लाने के लिए बीजेपी युवा मोर्चा आज से प्रदेश भर में युवा चौपाल शुरू की है। इसमें नव मतदाता सम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है।
VD Sharma ने कार्यकर्ताओं को दिलाई एकजुटता की शपथ
आपको बता दें कि, बीजेपी नए मतदाताओं के बीच जाकर पार्टी की विचारधारा और सरकार उपलब्धि बता रहे हैं। इसी क्रम में आज भोपाल के हर्राखेड़ा मंडल में वीडी शर्मा युवाओं को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान वीडी शर्मा ने बीजेपी के युवा कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ संगठन को गढ़ने और पार्टी के लिए काम करने की शपथ दिलाई।
वीडी शर्मा हुए दीवार लेखन अभियान में शामिल
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष इस दौरान दीवार लेखन अभियान में भी शामिल हुए। वीडी शर्मा ने दीवारों पर अबकी बार फिर से भाजपा सरकार का नारा लिखा। वहीं उन्होंने आगे कहा कि, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर जमीनी कार्यकर्ता तक आज दीवार लेखन में जुटे हुए हैं। वहीं 64 हजार बूथों पर दीवार लेखन अभियान चल रहा है।
ये भी पढ़ें - Acharya Aniruddhacharya : आचार्य अनिरुद्धाचार्य को बम से उड़ाने की धमकी, पत्र में लिखा -आश्रम उड़ा देंगे !
Comments (0)