आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एमपी में कांग्रेस एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। पार्टी के कई बड़े नेता दूसरे दलों में शामिल हो रहे हैं। इस बीच महिला विभाग की प्रदेश उपाध्यक्ष नूरी खान ने भी सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। नूरी खान ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को अपना इस्तीफा भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, इस पत्र में उन्होंने निजीकरणों का हवाला दिया है।
नूरी खान ने दिया इस्तीफा
महिला विभाग की प्रदेश उपाध्यक्ष नूरी खान ने एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को अपना इस्तीफा भेजा है। जिसमें लिखा है कि, मैं पिछले 25 सालों से पार्टी के विभिन्न पदों पर रहकर निष्ठा भावना के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही हूं। हाल ही में कुछ दिन पूर्व मेरी मेजर सर्जरी हुई है लेकिन उस विषम परिस्थितियों में भी चुनाव के मद्देनजर नीमच के प्रभारी के रूप में मैंने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है। लेकिन वर्तमान में मैं किसी भी तरह की ज़िम्मेदारी उठाने में खुद को असहज महसूस कर रही हूं।
नूरी खान ने इस्तीफे की प्रति कांग्रेस हाईकमान को भी भेजी हैं
नूरी खान ने आगे इस पत्र में लिखा है कि, धार्मिक यात्रा (हज 2024) हेतु भी मेरा जाना तय हुआ है। स्वास्थ्य एवं कुछ विशेष कारणों से मैं किसी भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं कर पाउंगी। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष नीमच प्रभारी एवं महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष (प्रभारी मालवा निमाड़ जोन ) और समस्त पदों से अपना त्याग पत्र भेज रही हूं। कृपया स्वीकार करें। साधारण सदस्य के रूप में सदैव पार्टी की विचारधारा से जुड़ी रहूंगी। आपको बता दें कि, नूरी खान ने इस्तीफे की प्रति कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व सीएम कमलनाथ, कांग्रेस प्रभारी जितेन्द्र भँवर सिंह, राजीव सिंह और के .सी. वेनूगोपाल को भी भेजा है।
Comments (0)