पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
1- रोड शो में शामिल होने वाले व्यक्ति कार्यक्रम प्रारंभ होने से 2 घंटे पूर्व शाम 5 बजे तक अपने निर्धारित सेक्टर में स्थान ग्रहण कर लें।
2- रोड शो वाले क्षेत्र को नो फलाईंग जोन घोषित किया गया है, इसलिए उस क्षेत्र में ड्रोन कैमरा इत्यादि उड़ाना प्रतिबंधित हैं।
3- रोड शो में अपने साथ पानी की बोतल और पॉउच इत्यादि साथ न लायें।
4- रोड शो में बैग, थैला जैसी वस्तु अपने साथ न लायें।
5- रोड शो में मोबाईल भी साथ मे न लायें तो बेहतर रहेगा।
6- माचिस, लाईटर इत्यादि ज्वलनशील वस्तु लाना प्रतिबंधित है।
7- पार्टी के झंडे के साथ डंडा व रॉड इत्यादि लाना प्रतिबंधित है।
8- छोटे बच्चों को अपने साथ नही लायें।
9- निर्धारित मार्गो से आकर पूर्व से तय किये गये स्थानों पर ही वाहनों की पार्किंग की जाये।
10- मीडिया बंधु अपना पहचान पत्र और संस्थान का परिचय पत्र अवश्य रखें, निर्धारित मंच पर ही पहुंचे।
11- अपने साथ आपत्तिजनक सामग्री, मसाले अन्य पदार्थ नही लायें।
12- जिन व्यक्तियों को आवश्यक कार्य से शहर के किसी स्थान, अस्पताल या अन्य संस्थान जाना हो तो पूर्व निर्धारित डायवर्ट किये गये मार्गों का उपयोंग करें।
13- आवश्यक्ता पड़ने पर यातायात पुलिस से पूछकर उन रास्तों का उपयोग करें।
Comments (0)