मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की चौथी सूची जारी कर दी गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान को बुधनी से टिकट दिया गया है। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में चौथी सूची को हरी झंडी दी गई। इसमें 57 नामों पर मुहर लगी हैं। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को दतिया से टिकट दिया गया है। इंदौर 2 सीट से रमेश मेंदोला और इंदौर 4 सीट से मालिनी गौड़ को टिकट दिया गया है।
ग्वालियर से प्रद्युम्न सिंह तोमर
अटेर से डा. अरविंद सिंह भदौरिया, ग्वालियर ग्रामीण से भरत सिंह कुशवाह, ग्वालियर से प्रद्युम्न सिंह तोमर, खुरई से भूपेंद्र सिंह, सुरखी से गोविंद सिंह राजपूत और रेहली से गोपाल भार्गव को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। नरयावली से प्रदीप लारिया, सागर से शैलेंद्र जैन, खरगापुर से राहुल लोधी, मलहरा से प्रद्युम्न सिंह लोधी, पन्ना से ब्रजेंद्र प्रताप सिंह, रामपुर बघेलान से विक्रम सिंह, सिरमौर से दिव्यराज सिंह, मऊगंज से प्रदीप पटेल, देवतालाब से गिरीश गौतम, रीवा से राजेंद्र शुक्ल, चुरहट से शरदेन्दु तिवारी, जयसिंहनगर से मनीषा सिंह, जैतपुर से जयसिंह मरावी, अनूपपुर से बिसाहूलाल सिंह और मानपुर से मीना सिंह मांडवे को टिकट दिया गया है।सांवेर से तुलसीराम सिलावट को टिकट
वहीं गोविंदपुरा से कृष्णा गौर, हुजूर से रामेश्वर शर्मा, इछावर से करणसिंह वर्मा, सीहोर से सुदेशराय, देवास से गायत्री राजे पंवार, हाटपिपल्या से मनोज चौधरी, खातेगांव आशीष गोविंद शर्मा, हरसूद से कुंवर विजय शाह, बड़वानी से प्रेम सिंह पटेल, बदनावर से राजवर्धन सिंह दत्तीगांव और सांवेर से तुलसीराम सिलावट को टिकट दिया गया है।17 नवंबर को होगी वोटिंग
बता दें कि, मध्यप्रदेश में चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है और इस घोषणा के साथ प्रदेश में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। चुनाव आयोग ने प्रेस वार्ता में बताया कि प्रदेश में एक ही चरण में चुनाव कराए जाएंगे। 17 नवंबर को वोटिंग होगी, वहीं 3 दिसंबर को रिजल्ट घोषित किया जाएगा। 64 हजार 523 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान मतदान के लिए प्रदेश में 64 हजार 523 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सर्वाधिक 407 मतदान केंद्र सिवनी जिले के लखनादौन विधानसभा क्षेत्र और सबसे कम इंदौर जिले के इंदौर तीन विधानसभा क्षेत्र में 193 हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में 17 हजार 70 मतदान केंद्र संवेदनशील थे। पिछले चुनाव में सर्वाधिक मतदान रतलाम जिले के सैलाना विधानसभा क्षेत्र में 89.13 प्रतिशत हुआ था। जबकि सबसे 52.84 प्रतिशत मतदान आलीराजपुर के जोबट विधानसभा में हुआ था।Read More: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को एक चरण में वोटिंग, 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे
Comments (0)