पीएम मोदी आज एमपी के रीवा दौरे पर हैं। वे (PM MODI)यहां राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आयोजित पंचायती राज सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं। मुख्य कार्यक्रम SAF ग्राउंड पर हो रहा है। मोदी ने यहां से 2300 करोड़ के रेल प्रोजेक्ट्स और 7853 करोड़ रुपए की(PM MODI) 5 नल-जल योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
इन प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास
- वर्चुअली प्रधानमंत्री आवास योजना के 4 लाख 11 हजार लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया
- आजादी का अमृत महोत्सव समावेशी अभियान का रिमोट के जरिए शुभारंभ किया
- एकीकृत ई-ग्राम स्वराज और जीईएम पोर्टल और ऐप की शुरुआत की
- इस ऐप पर 9 अलग-अलग सरकारी अभियानों की प्रोग्रेस देख सकेंगे, राय और अनुभव भी साझा कर सकेंगे
- वर्चुअली रीवा-इतवारी ट्रेन, छिंदवाड़ा-नैनपुर ट्रेन और नैनपुर-छिंदवाड़ा ट्रेन को हरी झंडी दिखाई
ग्वालियर रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट का शुभारंभ किया
बीना-कोटा रेल ट्रैक का दोहरीकरण, छिंदवाड़ा-नैनपुर-मंडला फोर्ट रेल ट्रैक का गेज परिवर्तन और इलेक्ट्रिफिकेशन, बिरला नगर-उदी मोड फोर्ट रेल ट्रैक और महोबा- खजुराहो - उदयपुरा रेल ट्रैक के इलेक्ट्रिफिकेशन का लोकार्पण भी वर्चुअली किया
मध्यप्रदेश में रेल नेटवर्क अब 100% इलेक्ट्रिक हो गया है। ये रेल प्रोजेक्ट्स 2300 करोड़ से ज्यादा की लागत के हैं।
35 लाख लोगों को स्वामित्व प्रॉपर्टी कार्ड प्रदान किए
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, पीएम जल जीवन मिशन की सौगात देने आए हैं। टोटी खोलोगे तो घर-घर पानी आएगा। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। बाणसागर बांध का कांग्रेस के राज्य में केवल शिलान्यास हुआ, पूरा कभी नहीं बना। अब हर जगह इससे सिंचाई हो रही है। कांग्रेस के राज्य में गड्ढों में सड़कें हुआ करती थीं। आज गांव - गांव में फोरव्हीलर हैं। जब पुरानी सरकार 15 महीने के लिए आ गई थी, पीएम ने घर भेजे, उस सरकार ने घर बनाए ही नहीं। पीएम ने जल जीवन मिशन के पैसे भेजे, इसे भी कांग्रेस सरकार ने लौटा दिए थे। प्रधानमंत्री हमारे दिल में बसते हैं। हमारे मन में बसते हैं और वे हमसे मन की बात करते हैं।
7853 करोड़ के इन योजनाओं का शिलान्यास
- 5 नल -जल योजनाओं का शिलान्यास किया, इससे 4036 गांव के 947731 परिवार को पीने का पानी मिलेगा
- रीवा जिले की बाणसागर परियोजना की लागत 2319 करोड़ 45 लाख रुपए है, इससे 1411 गांव में पानी पहुंचेगा
- सतना बाणसागर-2 की परियोजना की लागत 2153 करोड़ 12 लाख रुपए है, इससे रीवा, सतना जिले के 295 गांवों को लाभ मिलेगा
- सीधी बाणसागर समूह नल जल योजना की लागत 1641 करोड़ 52 लाख रुपए है, इससे 677 गांव में पीने का पानी पहुंचेगा
- टमस समूह नल जल योजना की लागत 951 करोड़ 18 लाख रुपए है, इससे रीवा जिले के 630 गांव लाभांवित होंगे
- सीधी जिले की गुलाब सागर समूह नल जल योजना की लागत 788 करोड़ 63 लाख रुपए है, इससे 323 गांव लाभांवित होंगे।
Comments (0)