कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ( PC Sharma ) का बड़ा बयान सामने आया है। आपको बता दूं कि, उनका ( PC Sharma) यह बयान उन्होंने विंध्य विकास पार्टी बनाने पर है। पीसी शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि, बीजेपी में पुराने लोगों को महत्व नहीं मिल रहा है। बीजेपी का समय खत्म हो चुका है। बीजेपी केवल इवेंट मैनेजमेंट का काम कर रही है।
बीजेपी पर पीसी शर्मा का निशाना
वहीं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी के नाराज नेताओं को लेकर भी बयान दिया हैं। उन्होंने निशाना दागते हुए कहा कि, भारतीय जनता पार्टी के रूठे नेताओं की जिम्मेदारी 14 नेताओं को दी है। वह रूठे नहीं हैं सभी खुद से नाराज हैं।
चुनाव को देखते हुए बीजेपी-कांग्रेस एक्टिव मोड में
आपको बता दें कि, इसी साल के आखिर में मध्यप्रेदश में विधानसभा चुनाव होने है, जिसको लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने राज्य के सभी जिलों में नेताओं की सक्रियता बढ़ा दी है। दोनों ही दलों के मुखिया लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे है। जहां सीएम शिवराज सिंह जनता के बीच जा कर अपनी सरकार की योजनाओं को गिना रहे हैं तो वहीं कमलनाथ कह रहे हैं कि, हमारा केया कसूर हैं।
दिग्विजय सिंह बुंदेलखंड़ में डेरा डाले हुए हैं
वहीं अब कांग्रेस के कद्दावर नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह बुंदेलखंड़ में डेरा डाले हुए हैं। बुंदेलखंड़ की डोर अब दिग्विजय सिंह ने खुद अपने हाथों में ले ली है। वह सभी बुंदेलखंड़ सीटों पर पूरी ताकत से चुनावी तैयारी में लगे हुए हैं। लगातार कार्यक्रताओं से संवाद करके एक जुट होकर बीजेपी से मुकाबला करने का कह रहे हैं।
ये भी पढ़ें - AAP को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने पर गदगद हुए राघव चड्ढा, कहा – ये लाखों कार्यकर्ताओं की जीत हैं
ये भी पढ़ें -‘मैं एकनाथ शिंदे को उड़ा दूंगा’, CM Eknath Shinde को मिली जान से मारने की धमकी
Comments (0)