jungleveer - हमारे जंगलों को बचाने के लिए वन विभाग का अमला काम कर रहा है। ( jungleveer ) वहीं लम्बे समय से वन माफिया जंगलों से इमारती लकड़ियां काट रहे हैं तो जंगली जानवरों को मार रहे हैं। जंगलों में वन माफिया पर लगाम कसने के लिए हमारा प्रशासन तंत्र अभी तक नाकामयाब रहा है। पूरे देश में वन विभाग वनों की सुरक्षा में लगा है और अब शासन की योजना जंगलवीरों को तैयार करने की है।
बिना हथियार कैसे होगी वनों की रक्षा
लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि वन अमला निहत्था होकर काम कर रहा है। वन रक्षक बिना हथियार के काम कर रहे हैं। जबकि वन माफिया हथियारों से लैस होकर लगातार वनों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उदाहरण के तौर पर मध्य प्रदेश के ही बुरहानपुर जिले के नेपानगर के जंगलों में अतिक्रमण हो रहा है। जब वन अमला अतिक्रमण हटाने पहुंचा तो वन माफियाओं ने जंगलों में वन कर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें कई वनकर्मी घायल हुए। जबकि वन विभाग के कर्मचारी लम्बे समय से मांग कर रहे हैं कि उन्हें भी पुलिस कर्मियों की तरह हथियार दिए जाएं ताकि वह वनों की रक्षा कर सकें और वनों से इन माफियाओं को खदेड़ सकें।
जंगलवीर भी बिना हथियार कैसे करेंगे वनों की सुरक्षा
वहीं अब सवाल यह भी उठता है कि जब जंगलवीर बनाए जाएंगे तो क्या यह भी निहत्थे रह कर काम करेंगे। ऐसे में वनों में सक्रिय वीरपप्नों से कैसे टकरा पाएंगे। इसलिए यह जरूरी है कि शासन तंत्र जंगलवीर तो बनाए पर जंगलवीरों को वन माफियाओं से निपटने के लिए तैयार भी करे। साथ ही वनकर्मियों को भी हथियार दिए जाएं। जिससे वह वनों के साथ ही स्वंय की भी सुरक्षा कर सकें।
Written By - DILEEP PAL
ये भी पढ़ें - Aajam Khan: सीएम योगी से आजम खान बोले – क्या चाहते हो? कोई आए और मेरी कनपटी पर गोली चलाकर चला जाए —
Comments (0)