Raipur: स्वामी विवेकानंद विमानतल से वित्तीय वर्ष 2022-23 में अप्रैल से जनवरी तक विमानन कंपनियों द्वारा नई उड़ानें शुरू की गई। इनमें रायपुर (Chhattisgarh) से गोवा उड़ान प्रमुख है। बताया जा रहा है कि जल्द ही रायपुर से जयपुर उड़ान भी शुरू होगी। रायपुर विमानतल के निदेशक प्रवीण जैन ने बताया कि रायपुर विमानतल से हवाई यात्रियों की आवाजाही में बढ़ोतरी हो रही है। इसके चलते अब विमानन कंपनियां भी नए शहरों के लिए उड़ानें शुरू कर रही है।
सौर ऊर्जा से हो रहा संचालित
हवाई यात्रियों की आवाजाही लगातार बढ़ने लगी है। पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 की तुलना में इस वर्ष 2022-23 के10 महीनों में सात लाख से ज्यादा हवाई यात्रियों की आवाजाही हुई। इस वित्तीय वर्ष में रायपुर से तीसरा एयरोब्रिज शुरू हुआ। बताया जा रहा है कि वर्ष 2023 के अंत तक रायपुर विमानतल से चौथा एयरोब्रिज शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही पूरे रायपुर विमानतल अब सौर ऊर्जा से संचालित हो रहा है।
इन 14 शहरों से जुड़ा रायपुर
रायपुर (Chhattisgarh) से इंदौर, भोपाल, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नाई, बैंगलुरू, कोचीन, प्रयागराज,गोवा, पुणे, हैदराबाद, अहमदाबाद, जगदलपुर सीधे हवाई सेवा से जुड़ चुके है। इसके साथ ही बहुत से शहरों के लिए कनेक्टिविटी फ्लाइट उपलब्ध है।
जानें क्या कहते हैं आंकड़े
- 7.38 लाख हवाई यात्रियों की आवाजाही हुई बीते दस महीनों में
- 36 प्रतिशत यात्रियों की आवाजाही ज्यादा हुई बीते दस महीनों में
- 85 प्रतिशत ज्यादा हवाई यात्री उड़े जनवरी 2023 में बीते वर्ष की तुलना में
- 1,06,402 हवाई यात्रियों की आवाजाही हुई थी जनवरी 2022 में
- 1,97,592 हवाई यात्रियों की आवाजाही हुई जनवरी 2023 में
- 20 प्रतिशत ज्यादा उड़ानों की आवाजाही हुई जनवरी 2023 में
Read More- Swine flu : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक, स्वास्थ विभाग में मचा हड़कंप
Comments (0)